FeaturedJamshedpur
		
	
	
आदिवासी हो समाज युवा महासभा,पुर्वी सिंहभुम के द्वारा आगामी खरसाँवा शहीद दिवस 1 जनवरी 2022 के उपलक्ष्य में आदिवासी हो समाज भवन गोलमुरी में बैठक

जमशेदपुर। जिसमें बाईक रैली के रुप में पुर्वी सिंहभुम से एक प्रतिनिधिमंडल 1 जनवरी 2022 को साकची बिरसा चौक से सुबह 8-9 बजे प्रस्थान करेगी और  वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने  खरसाँवा शहीद स्थल जायेंगे और शहीद दिवस की पुर्व सुबह (31 दिंसबर)को सीतारामडेरा ट्रांसपोर्ट मैदान में एक शोकसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें वीर शहीदों द्वारा दिये गये समाज के योगदान को पुरे भारतवर्ष में सभी जाति धर्म के लोंगो के साथ साझा करते हुये लोंगो को जागरुक करेंगे ।
ईस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज मेलगांडी,राजेश काडेयंग,सुशील सवैयाँ(केन्द्रीय संगठन सचिव),उपेन्द्र बानरा ,बाबुलाल बोयपाई,बीरसिंह गुईया,दिनेश कुदादा,लालमोहन जामुदा आदि मौजुद थे ।
				

