आदिवासी हो समाज महिला महासभा के नेतृत्व में एक दिवसीय मगे मिलन समारोह महासभा भवन हरिगुटू चाईबासा में होगा आयोजित
चाईबासाःहरिगुटू स्थित महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर में आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा की ओर से आम बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता महिला महासभा के अध्यक्ष श्रीमति अंजु सामड ने की । इस बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रतिनिधि शामिल हुए । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 31 मार्च 2024 को आदिवासी हो समाज महिला महासभा के नेतृत्व में एक दिवसीय मगे मिलन समारोह महासभा भवन हरिगुटू चाईबासा में आयोजित किया जाएगा । समारोह का उद्देश्य यह है कि “हो” समाज के बीच युवा पीढ़ी,छात्रों एवं सामाजिक रूप से गाँव के पारंपरिक पर्व-त्योहारों से किसी कारणवश शामिल नही हो पा रहे लोगों को जोड़ा जाएगा । मगे पर्व की विशेषताएँ एवं उनके अनुष्ठानों पर आपसी-संवाद कराया जाएगा । जिसके माध्यम से सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक एवं धार्मिक ज्ञान और महत्व आदि को गाँव-गाँव में संचार करने का प्रयास शामिल रहेगा। इसमें मुख्य रूप से छात्रों,प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थीगण सहित विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा और समाज के लोगों को सफल आयोजन हेतु सहयोग के लिए अपील किया जाएगा । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महिला महासभा के उपाध्यक्ष श्रीमति नगेश्वरी जारिका,कोषाध्षक्ष श्रीमति इंदु हेम्ब्रम,आदिवासी हो समाज महासभा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय,आदिवासी हो समाज युवा महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा,पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा,अस्मिता बिरूवा,प्रमिला बिरूवा,टाटका जामदार हेम्ब्रम,टाटाराम सामड,करन होनहागा,दूदूगर पिंगुवा,अर्जुन हेम्ब्रम,जगमोहन पुरती,बंधुराम सोय,नेताजी पुतकर हेम्ब्रम,थॉमस राज बिरूवा,शिवचरण हेम्ब्रम, शिवलाल हेम्ब्रम,मोहित हेम्ब्रम,पाईकिराय हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे ।