ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand
आदिवासी हो समाज महासभा ने भटके युवती को घर तक पहुंचाया
चाईबासा : 18 मार्च 2024 को रात 9 बजे भूवनेश्वर (ओडिशा) से आकर बस स्टैण्ड चाईबासा में भटक रही नोआमुंडी प्रखण्ड के ग्राम कोटगढ़ की युवती को स्थानीय लोगों और पुलिस की उपस्थिति में आदिवासी हो समाज महासभा के शिक्षा सचिव जवाहर लाल बांकिरा ने आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रीय कार्यालय हरिगुटु पहुंचाया, जहां उसे भवन में रह रही युवतियों के साथ ठहराया गया lवहां से आज आदिवासी हो समाज महिला महासभा की अध्यक्षा अंजु समड और कोषाध्यक्ष इंदु हेंब्रम, युवा महासभा के उपाध्यक्ष इपिल समड, पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष युवा महासभा भूषण पाट पिंगुआ, लीसिया ग्रामीण मुंडा सोना सेलेम हासादा: एवं अन्य लोगों के सहयोग से युवा महासभा के सक्रिय सदस्य सत्येन्द्र लागुरी और राजू सुंडी ने उस युवती को उनके घर कोटगढ़ पहुंचाया l यह खबर आप झारखंड लेटेस्ट न्यूज पर पढ़ रहे हैं।