आदिवासी संगठनों द्वारा चाईबासा में दिखा बंद का असर, टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा बुधवार को कोल्हान बंद का असर देखा गया। अपनी मांगों को लेकर आदिवासी समाज के लोग लगातार प्रदर्शन करते रहे विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने भूमि अधिकरण, पेसा कानून, क्रियान्वयन, शिक्षा व्यवस्था तीतरबिला गांव में जिला प्रशासन द्वारा जबरन भूमि अधिकरण मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने, आदिवासियों के धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों से छेड़छाड़ समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर पूरे कोल्हान में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी बंद का असरदार रहा। बंद करने को लेकर समर्थक सड़कों पर उतरकर दुकाने बंद कराते दिखे। चाईबासा के बस स्टैंड से बस परिचालन भी ठप रही। वहीं बाजारों में बंद का असर दिखा। आदिवासी संगठनों द्वारा चाईबासा के तंबौ चौक, सदर बाजार, शाहिद पार्क, बस स्टैंड, बड़ी बाजार होते हुए सुपलसाई चौक में जाकर सभी इकट्ठा हुए। एवं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।