आदिवासी विकास समिति के सहयोग के लिए एनपीएस प्रा लिमिटेड ने हाथ बढ़ाया
जमशेदपुर । जोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत सेरेंडा में अवस्थित आदिवासी विकास समिति की सहायता के लिए नरवेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आगे आई है। पद्मश्री डॉ तुलसी मुंडा द्वारा स्थापित आदिवासी विकास समिति संस्था आदिवासियों और हरिजनों की सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए दशकों से विभिन्न कार्यक्रम चला रही है एवं संस्थान द्वारा परिसर में एक आवासीय विद्यालय भी संचालित है ।जिसमें पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा के साथ निशुल्क भोजन और शिक्षा प्रदान किया जाता है। जोड़ा खनिज अंचल के टोंटो ग्राम में स्थित नरभेराम पॉवर एण्ड स्टील प्रा लिमिटेड कंपनी ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे आदिवासी, हरिजन विद्यार्थियों के भोजन के लिए आवश्यक आलू की कुल लागत को वहन करने की जिम्मेदारी ली है । जो प्रतिदिन 3000 रुपये और प्रति वर्ष 10 लाख रुपये होने का अनुमान है। सोमवार को इसकी शुरुआत के लिए आदिवासी विकास समिति कार्यालय में कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने पद्मश्री तुलसी मुंडा से भेंट कर उन्हें पुष्प के गुलदस्ते भेंट कर प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दमयंती खटुआ सामल सहित अन्य कर्मचारी, कंपनी के प्रशांत कुमार बस्तिया, सत्यब्रत राउत और प्रशांत मोहंती सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।