FeaturedJamshedpur
आदिवासी गोंड समाज समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर नमन किया
जमशेदपुर;आदिवासी गोंड समाज समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर अस्थाई कार्यालय सीतारामडेरा में महात्मा गांधी के तस्वीर पर माला अर्पण किया। देश की आजादी के लिए कई आंदोलन हुए लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। इस अवसर पर आदिवासी गोंड समाज के अध्यक्ष विश्वकर्मा प्रसाद गोंड, भाजपा नेता विजय कुमार गोंड, विद्या नाथ प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, धर्म चंद शाह, शिवप्रसाद, मनोज कुमार, रामेश्वर प्रसाद रोहित कुमार, बालजीत प्रसाद, राजेश प्रसाद, आशु प्रसाद, श्याम सुंदर प्रसाद, बालाजी ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।