FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आदिवासी उरांव समाज सरहुल कमेटी की बैठक संपन्न, नई सरहुल कमिटी का हुआ गठन

चाईबासा: मेरी टोला स्टूडेंट क्लब में आदिवासी उरांव समाज सरहुल कमेटी की एक बैठक हुई l जिसकी अध्यक्षता श्री संचु तिर्की ने की l इस बैठक में आगामी 11 अप्रैल को होने वाली सरहुल पूजा एवं शोभायात्रा के आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई l ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष सरहुल दिवस को उरांव समुदाय के लोग एकजुट होकर शोभायात्रा निकालते हैं l यह शोभा यात्रा मेरी टोला चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए अंततः मेरी टोला चौक में ही समाप्त हो जाती है l इस बैठक में सरहुल कमिटी का पुनर्गठन किया गया l सर्व सम्मति से नई सरहुल कमिटी में निम्नांकित पदाधिकारी एवं सदस्य गण निर्वाचित हुए l
अध्यक्ष नवल कच्छप, उपाध्यक्ष राजू तिग्गा, जीतू तिर्की, सचिव लालू कुजूर, उपसचिव श्री पंकज खलखो, राजकमल लकड़ा, कोषाध्यक्ष गणेश कच्छप, उपकोषाध्यक्ष शंभू टोप्पो को बनाया गया l समिति के मुख्य संरक्षक संचू तिर्की, संरक्षक अनिल लकड़ा, मंगल खलखो, डोमा मिंज, दुर्गा खलखो, सलाहकार भगवानदास तिर्की, संचू तिर्की, धर्मा तिग्गा, रमेश कुजूर, दिलीप बरहा, कंदरू टोप्पो, कृष्णा टोप्पो, वीरेंद्र उरांव, करमा लकड़ा, बाबूलाल कुजूर, सोना लकड़ा, तेजो कच्छप। इसके अतिरिक्त निम्नांकित कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया सर्वश्री चंदा लकड़ा, सुखलाल कुजूर,वीरेंद्र खलखो, सावन खलखो, लखींद्र कुजूर, कारी तिर्की, राजेश मिंज, धर्मा लकड़ा, यदुनाथ बरहा,सुमित बरहा, किशन बरहा,सुबीर लकड़ा,लक्ष्मण कुजूर,खुदिया कुजूर,चमरू लकड़ा,सीताराम मुंडा महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निर्मला,लकड़ा तीजो,तिर्की लक्ष्मी कच्छप,विजय लक्ष्मी लकड़ा,ननकी लकड़ा,लक्ष्मी बरहा,सावित्री कच्छप, सुमित्रा एक्का, चंद्रो कुजूर,मालती लकड़ा एवं लक्ष्मी खलखो को बनाया गया l सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अप्रैल 2024 को भव्य रूप से सरहुल त्यौहार का शोभायात्रा निकाला जाएगा बैठक को सफल बनाने में सातों अखाड़ा के महिला पुरूष उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button