FeaturedJamshedpurJharkhand

आदिम जनजाति सबर के सभी मतदाताओं को मिली मतदाता सूचना पर्ची, मतदान को लेकर उत्साहित

जमशेदपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के एक-एक मतदाता को लक्षित कर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र हो या सुदूर दुर्गम क्षेत्र में निवासरत आदिम जनजाति सबर मतदाता, बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित करा रहे । जिले के सभी सबर मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराते हुए 25 मई को वोट देने की अपील की गई। सबर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है, उन्होने आश्वस्त किया कि वे अपने बूथ पर जाकर वोट करेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक मत का प्रयोग सुनिश्चित किए जाने का प्रयास है। उन्होने मतदाताओं से अपील किया कि बिना किसी भय, लोभ, लालच या दबाव के अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभायें ।

Related Articles

Back to top button