आदित्यपुर से महिला लापता गुमशुदगी का मामला थाने में कराया दर्ज

जमशेदपुर। आदित्यपुर निवासी मनीष कुमार इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं उसकी बड़ी बहन अपना कुमारी उम्र 48 वर्ष 24 अक्टूबर से लापता है। मनीष कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे वह अपने घर से बिना किसी को बताने निकली थी फिर उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह रांची गई है फिर भी कुछ दिन बीतने के बाद हुआ घर वापस नहीं लौटी। रविवार को उसके फोन पर लापता अर्पणा कुमारी को फोन किया तो पता चला कि वह बंगाल के वर्दमान शहर के आसपास किसी क्षेत्र तालित में है और वह ठीक है उसके बाद फिर फोन कर संपर्क करने की कोशिश की गई मगर किसी और द्वारा फोन उठाया गया और उसने कहा कि यह मेरा नंबर है अपर्णा कुमारी की बहन वंदना कुमारी ने बताया कि लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है मगर एक दिन पूर्व जानकारी मिली। उसके बाद अब तक उसकी बहन अपर्णा कुमारी का पता नहीं चल पाया है अपना कुमारी एवं मनीष कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कर दी गई है। अगर किसी व्यक्ति को इस गुमशुदा महिला के बारे में पता चलता है तो संपर्क करें। संपर्क नंबर 8825281617
				
