FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रयागराज लोकसभा 52 से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की ताबड़तोड़ जनसंपर्क से बना माहौल

नेहा तिवारी
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव 2024 के समीकरण दिलचस्प हो चले है।यह अभूतपूर्व समीकरण इंडिया गठबंधन प्रत्यशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह की जीत का खाका खींच रहे हैं । इंडिया गठबंधन के युवा प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने अपने लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र में पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं जहां युवा प्रत्याशी का जोरदार अभिनंदन किया गया।
जनसंपर्क करते हुए उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नही दिया गया । उनके सांसद बनने पर ग्राम पंचायत स्तर पर कैम लगाकर मूलभूत सुविधाओं का निराकरण निश्चित समय सीमा में होगा।उपस्थित जनता ने भारी उत्साह दिखाते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को जीत का आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि माताओ ,बहनो,नवजवानों व बुजुर्गों का जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है उसी से विरोधीयो के हौसले पस्त है। 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्यशी उज्ज्वल रमण सिंह को जीताकर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है, उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि शंकरगढ़ कस्बे में व्यापारियों सहित आम जनमानस की समस्याओं के लिए ना तो बस स्टॉप बनवाया गया तथा क्षेत्र के अनेक गांव ऐसे हैं जहां आज भी लोग बारिस में कीचड़ से होकर निकलते है।प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में भाजपा के द्वारा विकास के नाम पर लोगों से वोट लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है जिसके चलते अब संपूर्ण प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है।और इंडिया गठबंधन के समर्थन में जिस तरह लामबंद होकर प्रत्याशी को समर्थन देने का काम कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार प्रयागराज मे इंडिया गठबंधन की जीत होगी और अखिलेश यादव सोनिया गांधी के हाथ को लोकसभा की जनता मजबूत करने का काम करेगी।

Related Articles

Back to top button