आदित्यपुर की छात्रा लक्ष्मी नंद को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सौंपा स्मार्टफोन, ऑनलाइन पढ़ाई में मिलेगी मदद
आदित्यपुर के दिंदली बस्ती निवासी और न्यू कॉलोनी अपग्रेड हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी नंद की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्मार्टफोन सौंपा। वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवार की बिटिया लक्ष्मी स्मार्टफोन की अनुपलब्धता की वजह से ऑनलाइन क्लास से वंचित थी। कुछ वर्ष पहले पिता कि एक्सीडेंट हुई और काम छूट गया। माँ उमा नंद घरों में मेड का काम करती हैं। उनकी माँ ने 9वीं कक्षा की छात्रा अपनी बिटिया की पढ़ाई के लिए स्थानीय पत्रकार व शिक्षा शिक्षा सत्याग्रह संस्था से स्मार्टफोन के सहयोग का आग्रह किया था। मंगलवार को भाजपा नेता दिनेश कुमार ने इस मामले में पहल करते हुए एक स्मार्टफोन लक्ष्मी को सौंपा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। इस दौरान शिक्षा सत्याग्रह के अंकित आनंद और दलबीर सिंह भी मौजूद थे। स्मार्टफोन पाकर छात्रा लक्ष्मी नंद के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई। उनकी माँ ने इस मदद के लिए भाजपा नेता दिनेश कुमार सहित इस मामले में सहयोग करने वाले अन्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।