FeaturedJamshedpur
आज हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती होई
जमशेदपुर;आज हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख श्रीमान प्रमोद राउत जी एवं कोल्हान विभाग संगठन मंत्री श्री सुजीत जी शामिल हुए।