FeaturedJamshedpurJharkhand

आज संस्था की ओर से मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर कलाकारों ने उनके गीतों को गाकर बनाया यादगार

जमशेदपुर: बिस्टूपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज संस्था के द्वारा मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों द्वारा उन्हे याद करते हुए उन्ही के गाये गीतों द्वारा उन्हे स्वरांजलि दी गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में टाटा वर्कस यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह साथ में अतिथियों में हरिशंकर सिंह, विनीता शाह, सी.डी. कुमार, कविता, वी एस. राणा एवं देश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं युवा कवयित्री अंकिता सिन्हा मौजूद थी। स्वर्गीय बी.के. लाल की धर्मपत्नी अनिता लाल ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए सभी कलाकारों की हौसला अफजाई की। गीतों के माध्यम से रफी जी को स्वरांजलि देने वाले कलाकारों में श्याम नारायण प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, खीरेन्द्र मोहन्ति, शब्बीर, गोपाल रजक, नितेश, अमिताभ विधार्थी, संजय शाह, जीवन लाल, निरंजन, आशीष सिंह, बाबी सिंह, दीपक कुमार, गौतम गोराई, संजय कुमार, श्वेता लाल, दीपा लाल, प्रिया डे, श्वेता शर्मा, राजेश्वरी,स्वाति, शकुंतला आदि शामिल थे। अतिथियों को अतिथियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे देशभक्ति गीत ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस गीत के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।

Related Articles

Back to top button