आज दिनांक 24 अक्टूबर को पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमत (महंगाई) को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह के नेतृत्व में साकची गोल चक्कर, भालुबासा चौक, एग्रीको गोल चक्कर, सिद्धगोड़ा मार्केट, औंर बारीडीह चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
जमशेदपुर; 10.10 Am जुलूस के शक्ल में भालूबासा कार्यालय से साकची के लिए जुलूस के रूप में प्रस्थान किया गया, तत्पश्चात
10.30 Am साकची प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी के अध्यक्षता में साकची गोल चक्कर में विरोध प्रदर्शन किया गया
10.50 Am भालूबासा चौक में नीरज सिंह के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया
11.10 Am एग्रीको गोल चक्कर में नीरज साहू औंर धीरज सिंह के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया
11.30 Am सिद्धगोड़ा मार्केट में कुलदीप सिंह, अवतार सिंह और विपिन के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया
11.50 Am बारीडीह चौक पर सत्यम सिंह के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया
सभी को संबोधित करते हुए श्री प्रिंस सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जनता को लूटने का काम कर रहे हैं, महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई मोदी सरकार, बेतहाशा मूल्य वृद्धि करके जनता को परेशान करने का काम कर रही है।
उन्होंने मांग किया कि अविलंब मूल्य वृद्धि वापस लेकर जनता को राहत दिया जाए नहीं तो चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर हाथ में कट आउट लिए झंडा लिए विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गोस्वामी, राकेश साहू, सत्यम सिंह, नीरज सिंह, मयंक प्रताप सिंह, भवानी सिंह, नीरज साहू, रोहन सिंह, नवीन मिश्रा, राजीव यादव, राहुल रघुवंशी, निक्कू सिंह, जॉय सरकार, अनीश सिंह, विनीत साहू, राहुल साहू, आयुष रमन, दीप शर्मा, अमित भारती, गौतम दास, राहुल प्रसाद, रोशन प्रसाद, कुंदन बेरा, अक्षय सिंह, गोविंद राव आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।