FeaturedJamshedpur
		
	
	
आज गोविंदपुर शेष नगर में श्री मनोकामना काली मंदिर थीम पार्क में काली पूजा को लेकर एक बैठक की गयी


जमशेदपुर;बैठक में मां काली की पूजा को लेकर सभी सदस्यों के बीच विचार किया गया। सभी सदस्यों ने मां काली की पूजा को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए एक तटस्थ कमिटी के गठन का प्रस्ताव दिया। जिसे बैठक में उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर सहमति जताई। इसके बाद पूजा कमेटी का गठन किया गया । जिसमें वतौर संरक्षक अकाश सिन्हा, मंदिर कमेटी का अध्यक्ष जुगनू वर्मा उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह महासचिव वीरू वर्मा कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रकाश दुबे, पप्पू सिंह, ब्लू, सत्यम, विरेंदर नारायण, गुड्डा, गोरे, विमलेश, टूटू वर्मा, पुनीत, मन्नू झा को बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जुगनू वर्मा ने जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 
				




