आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ समापन
चाईबासा । आजाद स्पोटिंग क्लब कोकचो के द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ। शुक्रवार को पांचवे दिन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई। आयोजन कमेटी के द्वारा हर्षोल्लास से पारम्परिक ढोल नगाड़ों के साथ सांसद का स्वागत किया गया। साथ ही कमेटी के द्वारा बैच भी पहना कर सम्मानित किया गया। सांसद ने फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सांसद के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा खेल के माध्यम से कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। सांसद के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार का वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार सिरिल ब्रदर्स, द्वितीय RKSN राजखरसावां, तृतीय SSC कुंटा, चतुर्थ पुरस्कार के लिए मतकमहातू FC ने जगह बनाई। फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन में अध्यक्ष विधाधर गोप, सचिव मुकेश कुमार कलुन्डीया, क्षितिज कलुन्डीया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में साथ में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, बालेश्वर हेम्ब्रम, दिकु सवैंयां, रुपेश पुरती, कैरा बिरुवा, हरीश बोदरा, विश्वनाथ तामसोय, आकाश पुरती, सुखलाल सरदार, कोकचो मुखिया मनीला देवगम, परमेश्वर गोप, संजीवन हेम्ब्रम, चैतन्य सवैंयां, शिशुपाल पुरती, विनोद बिरूली, विश्वनाथ बाड़ा, विजय बाड़ा , मनोज कुमार, अजय देवगम, लालश्याम कुंकल, कमलेश दोराईबुरु, आदि उपस्थित थे।