FeaturedJamshedpurJharkhand

आजादी के 75 में अमृत महत्सव पर ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई बाइक रैली

जमशेदपुर;प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जमशेदपुर और आरईआरएफ के ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है. शनिवार को ब्रह्माकुमारी के बारीडीह सेवा केंद्र विजया गार्डेन की ओर से अभियान चलाया गया. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीके संजू दीदी की देखरेख में मेडिटेशन हुआ. बीके महेश भाई ने लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई. बीके पायल सोनारी ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताया. नाट्य संस्था पथ की ओर से सड़क सुरक्षा पर नाटक का मंचन किया गया. यहां सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा. जहां यूथ की भीड़ जुटी रही.

मैदान से बाइक रैली निकाली गयी. जोड़ी राइडर की पूरी टीम, रोड मेंटर के सदस्यों ने इसमें भाग लिया. जोड़ी राइडर्स की टीम पति-पत्नी के साथ इसमें हिस्सा लिया. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से बाइक रैली निकाली गयी. एग्रिको गोलचक्कर, सिदगोड़ा, बारीडीह गोलचक्कर, तीनप्लेट गोलचक्कर, गोलमुरी गोलचक्कर होते हुए एग्रिको मैदान में पूरा हो गयी. सभी पर ब्रह्माकुमारी का लोगो लगा था. मौके पर समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेविका पूनम शर्मा, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे, प्रभात खबर के संपादक अनुराग कश्यप, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के अखिलेश चौधरी, समाजसेवी जेपी सिंह, सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की रानी गुप्ता, अमल संघ के शशिभूषण कुमार, जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की जेे बेहरा, क्रीड़ा भारती के महामंत्री राजीव कुमार, समीर घोष, अनिल पांडेय, रमेश पांडेय, समाजसेवी वाई आनंद राव व अन्य मौजूद रहे. अतिथियों ने कहा कि हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में जीवन गवा रहे हैं. लोगों को समझ विकसित करनी होगी कि हमें बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चलना नहीं है. लोग फाइन के डर से हेलमेट पहनते हैं, लेकिन यह मानसिकता बदलनी होगी. जीवन से बड़ा फाइन कुछ नहीं हो सकता. कार्यक्रम में रोड मेल्टर्स के आनंद कुमार शर्मा, सौरभ तिवारी, सौरभ, गणेश महतो, अनूप, गुलशन हांसदा, सुमित, सोनू, नीरज देव, देवाशीष, अरविंद, अभिषेक व अन्य ने हिस्सा लिया.शाम में बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में मेडिटेशन का सत्र चलाया गया. सड़क सुरक्षा पर नाटक का मंचन हुआ. सभी को सम्मानित किया गया. बारीडीह रिक्रिएश क्लब में भी कार्यक्रम हुआ. बारीडीह एआइडब्ल्यूसी स्कूल में मेडिटेशन कराया गया, सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया. सभी को प्रतिज्ञा कराया गया. हिंदुस्तान मित्र मंडल हाइ व मिडिल स्कूल में कार्यक्रम हुआ. मौके पर बीके पूर्णिमा बहन, बीके पुष्पा बहन, बीके सुभाष भाई, बीके अमित भाई, की प्राचार्य लक्ष्मी यहां बीके महेश भाई कोलकाता, तारापोर स्कूल एग्रिको आदि में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम बारीडीह सेवा केंद्र की संचालिका बीके राजवंती दीदी की देखरेख में हुआ. बारह दिवसीय यह अभियान जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच मई तक चलेगा. मालूम हो कि यह अभियान आजादी के 57वें अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय माउंट आबू में किया था.

Related Articles

Back to top button