FeaturedJamshedpur
आजादी के स्वर्णिम विजय वर्ष में सोनारी आर्मी कैंप में 1971 की युद्ध में लड़ने वाले वीर जवानों को आज एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
जमशेदपुर। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों द्वारा आज़ादी की स्वर्णिम विजय वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए गए। जिसमें भारतीय सेना के सोनारी आर्मी कैंप के बैंड द्वारा हम होंगे कामयाब , कदम कदम बढ़ाए जा, और सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा जैसे मधुर धुन सुनाकर 1971 के वीर जवानों का साथ ही दिल्ली से आए स्वर्णिम विजय वर्ष के रथ में सवार जवानों का भी अभिनंदन किया।