FeaturedJamshedpur
आजादनगर में घर से 3 दिनों से लापता बुजुर्ग वापस लौटा।बेटे और पत्नी से ही बताया जान का खतरा।
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG_20211103_201425-780x470.jpg)
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;आज़ाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 12 के रहने वाले राधा पंडित नामक व्यक्ति जो पिछले 3 दिनों से वह लापता थे जिसकी सूचना परिजन ने प्रशासन को दी गई थी,।
न्यूज़ धमाका ने कल एक मुहीम चलाया कि राधा पंडित नामक व्यक्ति गुमशुदा है जिसे भी यह कहीं दिखे तो इसकी सूचना प्रशासन या परिजन को दें।
आज स्वास्थ्य मंत्री के विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद ने हमें फोन कर ए जानकारी दी , कल आप न्यूज़ धमाका के माध्यम से एक मुहिम चलाए थे, जिसकी तलाश प्रशासन वह परिजन कर रहे थे, विधायक प्रतिनिधि सुरेंदर प्रसाद का कहना है राधा पंडित जो व्यक्ति है उनसे मदद की गुहार लगाने आए कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है।
इसी को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने राधा पंडित को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ है किसी भी कीमत में आपको न्याय दिया जाएगा।