आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला
जमशेदपुर। शुक्रवार को संध्या 6 बजे आजसू पिछड़ा महासभा द्वारा साकची गोलचक्कर पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया ,
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव ही पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार किया है क्योंकि जब आपको पंचायत चुनाव कराने थे उससे पूर्व ही पिछड़ों को 27% आरक्षण दे देना चाहिए लेकिन सरकार ने पिछड़ों की आवाज को दबा कर उनके हक और अधिकार को हनन किया है और पुनः राज्य में जब नगर निकाय का चुनाव आने को है तो पुनः पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है,और उसके विरोध में आज आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा मुख्यमंत्री को सांकेतिक विरोध जताते हुए पुतला दहन के माध्यम से चेतावनी देते है की अविलंब नगर निकाय चुनाव से पूर्व पिछड़ों को 27 % आरक्षण दे अन्यथा इसका विरोध पूरे राज्य में व्यापक रूप से किया जाएगा और उस आंदोलन में पूरा आजसू परिवार सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चौधरी, देवाशिस चौधरी, अशीस नामता,अशोक मंडल,मंजीत यादव, संजय मलाकार, संजय सिंह, सावित्री यादव,उमाशंकर सिंह, हेमंत पाठक,विमल मौर्या, कंचन देवी, पुष्पा देवी, ममता देवी, संगीता देवी, मोनी देवी, सोनू सिंह राजेश महतो, जगदीप सिंह ,अभय गौड़, साहेब भागती, समेत अन्य मौजूद रहे ।