FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू पार्टी सेवा की राजनीति करती है स्वार्थ की नही और जो स्वार्थी होंगे सदैव पार्टी से किनारा हो जाएंगे : कन्हैया सिंह

जमशेदपुर। रविवार को आजसू पार्टी द्वारा परसुडीह स्थित हल्दुबनी मैदान में एक मिलन समारोह रखा गया जिसमे झामुमो, कांग्रेस और भाजपा के कई नेता अपने सैकड़ों समर्थको संग आजसू पार्टी की सदस्यता लिए जिसमे मुख्यरूप से झामुमो के शंकर प्रजापति अपने समर्थको संग आजसू पार्टी की सदस्यता लिए। वही भाजपा नेत्री बबिता सिंह के नेतृत्व में महिला और युवा साथी पार्टी की सदस्यता लिए। तो कांग्रेस पार्टी से दीपक प्रजापति और धीरज शर्मा के के नेतृत्व में आजसू पार्टी की सदस्यता लिए।.सभी को आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने पार्टी की नीति सिद्धांत की शपथ दिलाते हुए पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य में जमीन माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया, स्वास्थ्य माफिया, के साथ साथ रोजगार माफिया हावी है और जनता के साथ धोखा देने वाले लोग जनमत का अपमान करता है और इसलिए आपको बता दू की आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है।

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की आजसू पार्टी के टोकरी से एक सड़े हुए टमाटर को निकाल फेंके थे आज उसी सड़े टमाटर को अपने टोकरी में डाल झामुमो ने अपना टोकरी को सड़ाने का काम किया है , साथ ही क्षेत्र के विधायक द्वारा पूर्व में महिलाओ की सुरक्षा को जिक्र किया था उन्हें दुमका , और राजमहल की महिलाओ की चिंता करने चाहिए इसलिए विधायक जी को सुझाव देना चाहता हु की आजसू पार्टी सेवा की राजनीति करती है स्वार्थ की नही और जो स्वार्थी होंगे सदैव पार्टी से किनारा हो जाएंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो रविशंकर मौर्या, दीपक अग्रवाल, बुल्लू रानी सिंह सरदार, संजय मलाकार, संजय सिंह, संतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, आदित्य महतो, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, मंगल टुडू, बबलू करुआ, वीरेन स्वर्णकार, अशोक महतो, सचिन प्रसाद, सोमू भौमिक,शंभू श्रवण, ललन झा, सोनू सिंह, निरंजन महतो, चंद्रेश्वर पांडेय, राहुल प्रसाद, प्रवीन प्रसाद, तनवीर आलम, रौशन सिंह बटलर, कार्तिक सहिस, सौरभ राहुल,समेत अन्य मौजूद रहे ।
सदस्यता लेने वालो में मुख्य रूप से भाजपा से बबिता सिंह,के नेतृत्व में आशा देवी,आरती देवी, धनेश सिंह गुड्डू, विशाल दास, जीतू दास,तारा देवी, पिंकी मुखी, गुड़िया देवी, नीलम सिंह, मौली मछुआ, सुनीता मछुआ, शामिल हुए वही झामुमो से शंकर लाल प्रजापति, अनिकेत शर्मा, सुभाष मछुआ, नितेश रजक,ओम सिंह, लवली श्रीवास्तव, अशिस दास,अभिषेक शर्मा, रोहन पात्रों, रोहन यादव, अभिषेक कुमार, अंकित शर्मा, हिमांशु गोप, अजय कुमार, रोहित कुमार, आशु शर्मा, रोहित तांती, अरुण कुमार, अरुण कुमार दास, नामू कुंडू, सुमन दास, अभिषेक शर्मा, विशाल शर्मा, शशिकांत शर्मा, राजा दास, अमित दास, रमेश उरांव, आकाश मुखी, अमन मिश्रा, ने सदस्यता लिया तो कांग्रेस सेदीपक प्रजापति, धीरज कुमार शर्मा, मनोज मछुवा, नीरज रजक, डाक्टर भुइया, श्यामल बोस, कृष्ण बेहरा, सिकंदर दास, रंजन दीपू शर्मा, समेत अन्य लोगो ने पार्टी की सदस्यता लिए ।

Related Articles

Back to top button