FeaturedJamshedpur

रघुवर से मिल सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

वीर साहिबजादा दिवस नामकरण का सुझाव

जमशेदपुर। दशम गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादा के आत्मउत्सर्ग के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा श्रद्धा भावना दर्शाने का स्वागत करते हुए झारखंड के सिख समुदाय ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
सिख समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से उनके आवास पर मिला।
सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया कि उन्होंने बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्रीय महत्व एवं राष्ट्रवाद का प्रतीक समझा है। इनके बलिदान को सही मायने में सम्मान दिया गया है और उन्होंने वीर बाल दिवस इसका नामकरण किया है परंतु सिखों की भावनाओं को समझते हुए इसका नामकरण “वीर साहिबजादा दिवस” कर दिया जाना चाहिए.
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि देश की आजादी के बाद किसी सरकार ने इनके योगदान को इमानदारी से समझा नहीं था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की एकता, राष्ट्रवाद, सिख एवम हिंदू धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान को नमन किया है। 26 दिसंबर को प्रत्येक साल वीर बाल दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का संकल्प लिया है। झारखंड के सिख समुदाय एवं साढ़े तीन करोड़ जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करती है।
वही सिख समुदाय ने अपनी भावना दर्शाते हुए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए पोस्टकार्ड भी भेजा।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, उद्यमी हरजीत सिंह बिट्टू, जसवीर सिंह सोनी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, पोस्टकार्ड अभियान के संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, गुरुचरण सिंह बिल्ला,सतबीर सिंह सोमू, अमरजीत सिंह राजा, शिंदे सिंह, चंचल भाटिया, इंदर सिंह इंदर, मनजीत सिंह गिल, कुलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह पिंटू, अमरदीप सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button