FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोल्हान वन प्रमंडल क्षेत्रों का हो रहा है पतन वन विभाग बना मुकदर्शक

कोल्हान/ जिला सरायकेला अंतर्गत कान्ड्रा , गम्हरिया, आदित्यपुर क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में बेतहाशा वन भूमि को अतिक्रमण कर जमीन दलालों के संलिप्ता से जमीन कागजातों का हेराफेरी कर बिक्री किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत लकड़ी माफिया द्वारा वनों से कीमती लकड़ियों वाले वृक्षों को अंधाधुंध पातन कर चोरी के बड़ी छोटी गाड़ीयों में जाली नंबर 0084-BR16G, 4525-BR16G, 5463-BR16G लगा कर एवं अन्य गाड़ीयों से लकड़ियो का ढुलाई शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है। और जलावन लकड़ियों को घाटशिला, गालुडीह, बड़ाम, बड़ा बांकी, पटमदा , नरगा, इलाके के ईटा भट्टा में बिक्री किया जा रहा है। अगर वन विभाग और पुलिस विभाग के सतर्कता से इन मालवाहक गाड़ीयों पर नजर रखे तो ढेर सारी बिना कागजात और चोरी का गाडी जब्त कर लकड़ी माफिया का हौसला पस्त कर सकती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में वन विभाग के द्वारा वन रक्षा दल वन ग्राम व अन्य समितियां का भी गठन किया गया है। इसके बावजूद भी वन विभाग को सूचना नहीं मिलना यह एक सवालिया निशान बना हुआ है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार माना जा रहा है।लकड़ी माफियों द्वारा वनों को काटना वन भू भाग को जमीन माफियों द्वारा अतिक्रमण करना भी है।

Related Articles

Back to top button