FeaturedJamshedpur
		
	
	
आजसू छात्र संघ प्रखण्ड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व मे प्रखण्ड विकास पदा धिकारी से मिल कर जे.पी.एस.सी परीक्षा 2021 मे उच्य स्तरीय जांच का मांग की।

जमशेदपुर;प्रखण्ड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने  कहा की जल्द झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा  मे जांच नही हुआ तो प्रखंड टीम ब्लॉक से लेकर सड़क तक आंदोलन का बाध्य होगा
कार्य कर्म मुख्य रूप से मौजूद पश्चिमी जिला प्रभारी दीपक पांडे ने कहा की अगर सरकार इस मामले जल्द विचार  नही करता है तो छात्र संघ सड़क से सदन तक आंदोलन के  बाध्य होगा
आज के ज्ञापन मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दीपक पांडे, प्रखण्ड अध्य्क्ष अभिमन्यु सिंह, गोपाल लोहार, आशीष प्रसाद, अभिषेक सोना मौजूद थे,
				

