आजसू के सैलाब को रोकना मंगल कालिंदी के बस की बात नहीं : सचिन प्रसाद
जमशेदपुर। आजसू जिला सचिव सचिन प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जुगसलाई विधानसभा के बिधायक मांगल कालिंदी जी के द्वारा हर दिन आजसू कार्यकर्ताओ को झामुमो की सदस्य्ता दिलाने की झूठी शवांग रचने का प्रयास करते है, विधानसभा मे अपनी खोई प्रतिस्ठा पाने और लोगो को दीगभर्मित करने के लिए झूठे साजिश के तहत अपने ही लोगो को सदस्य्ता दिला अखबार मे सुर्खिया बटोरने का प्रयास कर रहे है ऐसे अजीबोगरिब नेता जिन्हे आजसू के सैलाब से खतरा महशुस कर रहे है।
सचिन प्रसाद ने कहा की आजसू के कार्यकर्ताओ को तोडना मंगल के बस की बात नहीं हाँ जो किसी के नहीं वही मंगल कालिंदी के कुपोषित कुचक्र मे फँसते है क्षणिक लाभ हेतु विधायक की चाटुकारिता करेंगे। कुछ समय और क्षेत्र के लोगो को ठगने और उनके भावनाओ से खिलवाड करने का कार्य करे क्योकि क्षेत्र की जनता आपके जमीन की दलाली और झूठ के बदौलत जनता के उम्मीदों को लूटने का कार्य का अंत होने वाला है।