आजसू के युवा प्रवक्ता अप्पू तिवारी पर केस दर्ज होने पर भड़के आजसू छात्र नेता हेमंत पाठक क्या कहा खुद ही सुनिए।
जमशेदपुर;बबन राय बेगैरत मुद्दे पर राजनीतिक चमकाना चाहते है, इतनी सामाजिक चिंता है तो मुख्यमंत्री से माफी मंगवाए :-आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झायुमो अध्यक्ष श्री बबन राय सदैव विवादित बयान देकर बेगैरत मुद्दे पर राजनीति चमकाना चाहते है, अगर अप्पू तिवारी का बयान अमर्यादित था या है तो मुख्यमंत्री जी के द्वारा भोजपुरी और मगही , मैथिली के लिए डोमिनेटेड पर्सनाल्टी कह उन्हें सम्मानित किए है क्या मुख्यमंत्री जी का बयान मर्यादित है ,तो उनके हिसाब से कौन सा भाषा मर्यादित और कौन सा भाषा अमर्यादित है पहले स्पस्ट करे ,और इतना ही प्यार भोजपुरी और मगही से भाषा से है तो पहले मुख्यमंत्री जी के ऊपर fir दर्ज कराइये । क्योकि आपके मुख्यमंत्री जी ने इन भोजपुरी ,मगही , मैथिली भाषी लोगो के लिए अपमान जनक बात ही नही बल्कि चारित्रिक अपमान किया है ।इन लोगो को बलात्कारी तक कह दिया ।आपके मुकदमे से आजसू के सिपाही नही डरते है। बबन राय अपने कार्य से बाज नही आते है तो कल से हमलोग भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का काम करेंगे ।