FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics

आखिर 30 दिनों में 25 बच्चों की मौत का जिम्मेवार कौन है ? ;नीरज सिंह

जमशेदपुर;झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जो स्वयं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के निवासी हैं। उनके खुद के विधानसभा में कुल 10 बच्चे एवं आस-पड़ोस के विधानसभा में 15 बच्चों की जान 30 दिनों के अंदर चली गई यह आंकड़ा सिर्फ टाटा मेन हॉस्पिटल का है। पिछले दो-तीन महीनों से डेंगू का प्रकोप पूरे शहर में बढ़ा हुआ है किंतु संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कान में जूं तक नहीं रेंगा । स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बड़े-बड़े बातें करते हैं और वादे करते हैं । स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे शहर में चरमरा गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था क्षेत्र में नहीं दिख रहा है एमजीएम में जनता एंबुलेंस और इलाज के अभाव में मर रही है। मंत्री जी शिलान्यास और उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। पत्रकारों द्वारा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य और सरकारी व्यवस्था पर सवाल किया जाता है तो मंत्री जी द्वारा कविता और मुहावरा बोलकर सवाल का सीधा जवाब न देकर टाल दिया जाता है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर खुद से अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button