आकाशदीप प्लाजा ऑनर्स वेलफेयर कमिटी का हुआ पुनः विस्तार
सत्येंद्र कुमार बने अध्यक्ष और सचिव बने जे.पी. सिंह
जल्द होगा पूर्ण कमिटी का विस्तार साथ ही आकाशदीप मार्केट में हो रही अनियमितता का होगा समाधान
जमशेदपुर। मंगलवार को आकाशदीप प्लाजा के नीचे आकाशदीप प्लाजा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुई , बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछली कमिटी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ नई कमिटी का विस्तार और मार्केट का पुनरुद्धार हो इसपर चर्चा के लिए सार्वजनिक रूप से सभी दुकानदार भाइयों संग चर्चा परिचर्चा हुई , इसके लिए डाक्टर के के लाल और मोहम्मद जाफर भाई ने अध्यक्ष के रूप में सत्येंद्र कुमार का प्रस्ताव रखा तो राजेश कुमार सावा और विजय ओझा ने सचिव के रूप में जे.पी.सिंह का नाम प्रस्तावित किया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अगले रविवार तक पूर्ण कमिटी विस्तार करते हुए मार्केट से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने का कार्य पूर्ण करेंगे और दुकानदार भाइयों के हर तरह से सहयोग मिले इसके लिए सभी दुकानदार भाइयों की सूची तैयार कर उन्हें भी इस मुहिम में जुड़ने का कार्य किया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रशांत कुमार , विजय प्रसाद, ब्रजेश सिंह, मो फैज, अजीत सिंह, अप्पू तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, मुन्ना मिश्रा, दिलीप घोष,गांधी पैथोलॉजी,तपन घोष, राजेंद्र कुमार, दीपक झा, समेत अन्य मौजूद रहे ।