आईसीआईसी बैंक प्रोडेनशियल फण्ड के रिपोर्टिंग मैनेजर पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप सोनारी थाना में प्राथिमिकी दर्ज
जमशेदपुर। बिस्टुपुर थाना अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक प्रोडेनशियल फण्ड के रिपोर्टिंग मैनेजर आदित्य वर्धन सिंह के खिलाफ वही पर काम करने वाली एक महिला ने सोनारी थाने में प्राथिमिकी दर्ज करवाई है महिला ने आरोप लगाया है कि सोमवार को रिपोर्टिंग मैनेजर आदित्य वर्धन सिंह ने एक महिला कर्मचारी का मोबाइल फ़ोन छीन लिया एवम उसका मोबाइल आफिस के बाहर लेकर चला गया जब महिला ने अपना फ़ोन मांग तो वो उसे बिस्टुपुर साउथ पार्क पर बुलाया उसके बाद tmh क्लीनिक के पास उसके साथ होटल चलने की ज़िद करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तब उसने महिला के साथ मार पीट की एवम उस महिला का फ़ोन लेकर वहाँ से फरार हो गया महिला ने बताया कि आदित्य इसे पहले भी उसे बैंक के काम से घर बुलाया करता था 7 जनवरी को भी उसने उस महिला के साथ ज़ोर जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन महिला किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से निकल पाई । फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है