FeaturedJamshedpur

आईपीओ फाइल करने वाला पहला प्रॉफिटेबल फिनटेक बना फिनो पेमेंट्स बैंक

1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ इश्यू होगा

जमशेदपुर। पेमेंट बैंक के रूप में ऑपरेशन शुरू करने के चार साल बाद, ब्लैकस्टोन, आईसीआईसीआई ग्रुप और बीपीसीएल समर्थित(बैक्ड) फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एफपीबीएल) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज(ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स) दाखिल किया है। बाजार सूत्रों के अनुसार, आईपीओ का आकार 1,300 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इश्यू में 300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और साथ ही एक ओएफएस कंपोनेंट भी शामिल है।
एफपीबीएल एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है जो अपनी डिजिटल आधारित वित्तीय सेवाओं के साथ उभरते भारत के बाजार को अपनी सेवाएं दे रहा है। यह कंपनी, टेक्नोलॉजी इनेबल्ड फाइनेंशियल इन्क्लूजन सॉल्यूशंस में अग्रणी, फिनो पेटेक लिमिटेड (एफपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एफपीएल को ब्लैकस्टोन, आईसीआईसीआई ग्रुप, भारत पेट्रोलियम और आईएफसी जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।

फिनटेक बैंक वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में मुनाफे वाला फिनटेक बन गया और तब से इसके मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह एफपीबीएल को आईपीओ के लिए फाइल करने वाली पहली प्रॉफिटेबल फिनटेक बनाती है।

Related Articles

Back to top button