FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बिल्डर्स सह एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन


जमशेदपुर। बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा होटल जिंजर, बिष्टुपुर, में प्रातः 11:00 बजे बिल्डर्स सह एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में शहर के सभी गणमान्य बिल्डर्स एवं उद्योगपति उपस्थित रहें । बैठक का मूल उद्देश्य जमशेदपुर शहर के जन साधारण की मूल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बिल्डर साथियों के साथ बुनियादी ढांचे के निर्माण और लोगों को किफायती दर पर आवास सुविधाएं प्रदान करने की योजनाओं, त्वरित ऋण प्रोसेसिंग के विविध प्रावधान, उनकी उपयोगिता पर विचार – विमर्श करना था । इस अवसर पर विभिन्न एमएसएमई ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया। बैंक द्वारा एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में किए जा रहे एक महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम के दौरान बैंक द्वारा ग्राहक केंद्रित विभिन्न पहल के साथ-साथ बैंक के प्रमुख एमएसएमई उत्पाद – बड़ौदा कॉन्ट्रैक्टर स्कीम, बड़ौदा प्रीमियम लैप, वाणिज्यिक वाहन, निर्माण खनन उपकरण, बड़ौदा हेल्थ केयर आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों के साथ अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा किए । बैंक द्वारा ग्राहकों को यह आश्वासन दिया गया कि वह एमएसएमई इकाई को अपने समर्थन जारी रखने एवं व्यवसाय विकास में हर संभव प्रयास के साथ – साथ हर रूप में बैंकिंग भागीदार रहने के लिए प्रतिबद्ध है । उक्त बैठक में बैंक की ओर से अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक, भुवनेश्वर अंचल श्रीमती स्वप्ना बंदोपाध्याय, जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, मिड कॉर्पोरेट शाखा प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री सच्चिदानंद सिन्हा, जमशेदपुर क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार साहा, एसएमई प्रमुख श्री बंसीधर पाण्डे एवं अन्य कार्यपालकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button