FeaturedJamshedpurJharkhand

आंध्र भक्त श्री राम मंदिर का चुनाव आम सभा कराने के बाद कराया जाय: ए वेंकटेश्वर राव


जमशेदपुर। आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के आगामी चुनाव के संदर्भ रविवार संध्या 4:00 बजे आंध्र भक्त कोलाटा समाजम गणेश पूजा मैदान,क्यू रोड, बिष्टुपुर में प्रेस वार्ता हुई इस वार्ता में सभी मेंबरों के सर्वसम्मति से या कहा गया कि बिना आम सभा के चुनाव संबंधी के तारीख 26.03.2023 की घोषणा करना सम्मानित सदस्य के साथ धोखा हैं।
जबकि 3 वर्षों के कार्यकाल में एक वार्षिक आम सभाएं नहीं भी नहीं बुलाई गई ना ही 400 से अधिक सम्मानित सदस्यों की लिखी का साधारण सभा बुलाने की निवेदन को दिनांक 26.06.22 को सर श्री राम मंदिर कार्य समिति के द्वारा ठुकरा दी गई बिना एक भी आम सभा बुलाई एकाएक चुनाव की घोषणा कर आना यह समझ और बायलॉज का उल्लंघन है। कार्यकारिणी सभा में जो निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए थे उसके विपरीत कई कार्य इनके द्वारा किए गए हैं। जैसे 500 से अधिक सदस्य बनाए गए लेखा-जोखा का ऑडिट अभी तक नहीं कराया गया। जितने भी सदस्य हैं उनका अपडेट जीवित है या नहीं उसका भी रिवीजन नहीं कराया गया। संयुक्त सचिव श्री पी एन गोखले ने 24.02.23 को कार्यसमिति की मीटिंग में अपना विरोध दर्ज किए कि बिना आमसभा वाले का जोगा का ऑडिट किए हुए नए मेंबरों के लिए जारी किए गए। बिना और बिना ट्रस्टी के संज्ञान में लिए कैसे चुनाव की घोषणा किया जा रहा है । इसलिए चुनाव की घोषणा को अविलंब वापस लिया जाए एवं आमसभा जल्द से जल्द बुलाया जाए। इस प्रेस वार्ता में ए वेंकटेश्वर राव पी प्रभाकर राव पीएम गोखले और बल्ला श्रीनिवास उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button