आंधी ने मचाई तबाही सैकडो पेड गिरा अवगमन बाधित गोलमुरी में फल दुकानदार की मौत
जमशेदपुर;सोमवार के दोपहर 4 बजे अचानक प्राकृतिक ने अपना ऐसा रूप दिखाया जिसमे पूरे शहर भर में सैकडो पेड़, बिजली की तार गिरे एक भयंकर तबाही पूरे शहर में देखने को मिला इसी क्रम में गोलमुरी थाना अंतर्गत ए बी एम कॉलेज के पास एक विशाल पीपल का पेड़ राजेंद्र सिंह उर्फ राजू नामक दुकानदार पर जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई राजेंद्र सिंह की उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है और वह गोलमुरी का ही रहने वाला था सोमवार की शाम वह अपने फल की दुकान पर था तभी तेज आंधी होने की वजह से विशाल पीपल का पेड़ राजू के सीधे सर पर जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई राजू सिंह पहले टिनप्लेट में अपनी इटली दोसा की दुकान लगाया करते थे पिछले 2 महीने से वह अपनी फल की दुकान को ए बी एम कॉलेज के पास लगा कर अपना गुजर बसर कर रहे थे फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है