आंदोलन कर्ता के रूप में तेजी से उभरे सरदार शैलेंद्र सिंह का सामाजिक संस्था जागृति युवा मंच के द्वारा
जमशेदपुर । झारखंड राज्य में होल्डिंग टैक्स में 3 गुना होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी पर रोक लगवाने में आंदोलन कर्ता के रूप में तेजी से उभरे अहम भूमिका निभाने वाले जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह का सामाजिक संस्था जागृति युवा मंच के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा तथा जुगसलाई के स्थानीय नागरिकों ने उनके आवास पर जाकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें साल बुके भेंट कर फूल मालाओं से लाद दिया गया इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने जुगसलाई के नागरिकों के प्रति आभार जताया और कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से यह संभव हो पाया है इसमें मानगो आदित्यपुर के नागरिकों का भी अहम रोल रहा है विभिन्न राजनीतिक पार्टियां का भी सहयोग मिला खासकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्राप्त हुआ है इस मौके पर समाजसेवी बंटी सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के नागरिकों द्वारा कहा जाता है कि जिस कार्य में जिस समस्या को लेकर सरदार शैलेंद्र सिंह नाम सामने आता हैं उस समस्या का समाधान निश्चित रूप से हो जाता है आंदोलन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना यह अगर सीखना है तो सरदार शैलेंद्र सिंह से ही सीखा जा सकता है उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा की आंदोलन के माध्यम से वर्षो से खराब स्टेशन रोड बनवाने में जुगसलाई ओवरब्रिज बनवाने में जुगसलाई बिजली सब स्टेशन बनवाने में जुगसलाई में अलग से वाटर प्लांट बनवाने में जलियांवाला बाग एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस टाटा पटना एक्सप्रेस चलो आने में अहम भूमिका रही है बुलेट तिवारी ने कहा मुझे याद है 7 वर्ष पूर्व 1800 छात्रों को फर्जी कहकर उनको मेट्रिक का एग्जाम नहीं देने दिया जा रहा था परंतु उस आंदोलन का सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा नेतृत्व किया गया फल स्वरूप उन अट्ठारह सौ बच्चों को हाई कोर्ट के माध्यम से मैट्रिक की परीक्षा दिलवाने में सफल सफल रहे और उन बच्चों का 1 साल बर्बाद होने से बचाने में भी सफल रहे हैं सम्मानित करने वाले पदाधिकारियों में बंटी सिंह बुलेट तिवारी के अलावा कृष्णा तिवारी सोनू सिंह राकेश सिंह राजू सिंह बबुआ तिवारी झुलनी तिवारी अखिलेश पांडे अवधेश पांडे मनोज पांडे पप्पू पांडे राजेश सिंह अजय सिंह संजय सिंह मौला टिंकू संजय टिंकू शर्मा पप्पू सोनकर मंगल सोनकर रविंद्र प्रताप सिंह श्री राम तिवारी पिंटू तिवारी राजन तिवारी गोकुल शर्मा सूर्या पाठक ओमप्रकाश भगवा झा मंगला झा गुप्ता झा रोशन मल्ला शिवकुमार महापात्रा अशोक शर्मा कामेश्वर सिंह नवीन कुमार उषा देवी बेला अग्रवाल आदि कई लोग शामिल थे