आंगनबाड़ी केंद्र मे गोद भराई, अन्न प्रासन एवं हेल्दी बेवी कार्यक्रम
पोटका प्रखंड के तेंतला स्थित आनंगबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल में पोषण माह 2021 के तहत पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र मे गोद भराई, अन्न प्रासन एवं हेल्दी बेवी कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात महिलाओं को पोषण के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर उपस्थित रहीं । इस अवसर पर उन्होने कहा कि पोषण माह 2021 के तहत कुपोषण छोड़ पोषण की थीम पर अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत महिलाओं को पोषण की जानकारी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सही पोषण से ही हम अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं, यह सभी के लिए जरूरी है, लेकिन पोषण के पांच सूत्र में पहले सुनहरे 1000 दिन को रेखांकित किया गया है, जिममें गर्भवस्था के 270 दिन, जिसके पश्चात पहला वर्ष 365 एवं दूसरा वर्ष 365 वर्ष को लिया गया है । पहले 1000 दिन मे तेजी से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । इस दौरान उचित स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यार भरा व तनाव मुक्त माहौल और सही देखभाल बच्चे का पूरा विकास करने में मदद करते है । इस समय मां और बच्चे को सही पोषण और खास देखभाल की जरूरत होती है । परिवार को ये बातें व्यवहार मे लाने की जरूरत है, जिसमें कम से कम चार एएनसी जाँच, गर्भवती और धात्री महिला को कैल्सियम और आयरन की गोलियों का सेवन, संस्थागत प्रसव, जन्म के एक घंटे के भीतर बच्चे को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध, छह माह से बड़े उम्र के बच्चे को स्तनपान के साथ ऊपरी आहार, बच्चे को सूची अनुसार नियमित टीकाकरण तथा बच्चे के नौ माह होने पर उसे नियमित विटामिन ए की खुराक शामिल है। कार्यक्रम मे सीडीपीओ शैलवाला, एलएस अनुराधा शर्मा, अर्चना लिंडा, दीपिका जोजोबार, दानगी हांसदा, सेविका सपना मंडल, बुनुरानी दास, सेफाली सिंह, रूणु सरदार, अंजु मुर्मू, पद्मावती सिंह, रीना नायक, होपन हांसदा, सोहागी हेंब्रोम, सालगे हांसदा आदि उपस्थित थे ।