FeaturedJamshedpurJharkhand

अ. भा. साहित्य परिषद न्यास के महिला साहित्यकार सम्मेलन में शामिल होंगे देश के 334 साहित्यकार

मुजफ्फरपुर (बिहार) : प्रतिष्ठा सहित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महामंत्री आ. ऋषि कुमार मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साहित्य परिषद न्यास की ओर से आयोजित गुजरात राज्य में दुग्ध निर्मित उत्पादन ‘अमूल’ के लिए प्रसिद्ध आणंद जिले के बडताल स्वामी नारायण मंदिर परिसर में दो दिवसीय महिला साहित्यकार सम्मेलन के आयोजन में देश के 334 महिला साहित्यकार एक ही शिविर में शामिल होंगी।
सम्मेलन का विषय – ‘भारतीय नारी -गौरव गरिमा और महिमा’ रखा गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम 31 अगस्त व 1 सितंबर 2024 की तिथि घोषित हुई है।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास के बिहार प्रांत की सदस्य/ लेखिका ज्योति सिन्हा सहित इस सम्मेलन में बिहार ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान राज्य से क्रमशः 30 – 30 व झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से क्रमशः 20 – 20 सदस्यों के साथ ही दक्षिण भारत से 15, असम से 15, नागालैंड से 12, मणिपुर से 9 जम्मू कश्मीर से 5, बंगाल से 4, अरुणाचल प्रदेश से 1 महिला साहित्यकार शामिल होंगी।

Related Articles

Back to top button