ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

अहिंसा के पूजारी बिरसाईत समाज से मिलती है प्रेरणा : जोबा माझी

गुदड़ी के लामडार में धर्म गुरु बिरसा आबा के पुण्यतिथि में शामिल हुई सांसद, बिरसा आबा को दी श्रद्धांजलि


सोनुवा : सुदूर प्रखंड गुदड़ी के डारियो कामरोड़ा पंचायत अंतर्गत लामडार गांव में शनिवार को बिरसाइत समाज के धर्म गुरु तीसरा अवतार बिरसा आबा का 22वां पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इस दौरान बिरसाईत की ओर से सांसद का स्वागत किया गया। मौके पर सांसद ने धर्म गुरु बिरसा आबा के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में धर्म गुरु बिरसा आबा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की बिरसाइत समाज अहिंसा के पूजारी है। अंधविश्वास और नशा पान से दूर रहने वाला इस समाज से हमें प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने बिरसाइत समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि गुदड़ी प्रखंड का विकास मेरी प्राथमिकता है। सांसद ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि लोढाई के जाते से बंदगांव के टेबो तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुका है। इस दौरान सांसद ने पंचायत के डिंडापाई के दो टोलों में 25-25 केवी के दो नए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा लोढाई बाजार में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भी सांसद शामिल हुई। मौके पर गुदड़ी प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, झामुमो नेता जगत माझी, धर्म संचालक सुखराम मुंडा, धर्म दादा रामाय बरजो, चौथा अवतार बिरसा आबा, दिनेश मुंडा, सोमा मुंडा, धर्म माता कैरी मुंडाइन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, दशरथ सिंह, हेमचंद महतो, आकाश भेंगरा, ईश्वर हेम्ब्रम, किशोर दास आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button