अस्तित्व के स्थापना दिवस पर मीरा तिवारी ने जताया आभार
जमशेदपुर। दिनांक 4 जनवरी को अस्तित्व के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की संस्थापक सदस्य सह सचिव श्रीमति मीरा तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के सभी सदस्यों और समाज से जुड़े सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज संस्था के रजिस्ट्रेशन को पूरे तीन साल हो गए।ऐसे में जिन्होंने भी संस्था से जुड़े कार्यों में अपना योगदान दिया और साथ दिया उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं साथ ही इस दौरान प्रेस मीडिया के सभी भाई बंधुओं ने काफी सहयोग किया और संस्था के कार्यों को अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ स्थान दिया इसके लिए उनका आभार जताया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस भयंकर महामारी में सभी एक दूसरे के मनोबल को बढ़ाने का काम करेंगे और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मास्क का उपयोग अवश्य करे। ईश्वर से प्रार्थना है की इस विपरीत परिस्थितियों में सभी सुरक्षित रहें और एक दूसरे का साथ दें। जिसतरह भी संभव होगा आम जन मानस को और जरूरतमंद को किसी भी तरह के मदद के लिए हमारी संस्था और कार्यकर्ता तैयार है।