असीम आस्था, पवित्रता, आत्मानुशासन, स्वच्छता और प्रकृति पूजा का प्रतीक है यह महापर्व : धमेंद्र सोनकर
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पर्व महापर्व छट में जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से छठ व्रतियों एवं हजारों श्रद्धालुओं के बीच शास्त्री नगर कदमा में निः शुल्क सेवा शिविर में प्रसाद वितरण किया गया।
पिछले 15 वर्षों से धमेंद्र सोनकर एवम पप्पू सोनकर के द्वारा जय सेवा शिविर लगाया जाता है।
धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि असीम आस्था, पवित्रता, आत्मानुशासन, स्वच्छता और प्रकृति पूजा का प्रतीक है यह महापर्व।भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था और उपासना के महापर्व छठ की महिमा ऐसी है कि श्रद्धा और भक्ति- भाव में हर कोई समाहित हो जाता है। आम हो या खास, सभी पवित्रता के बंधन में बंध जाते हैं।
वहीं एक पल ऐसा आया की धमेंद्र सोनकर मंच पर ही काफी भावुक हो गए। कार्यकर्म में मंच संचालन एवं स्वागत बबलू झा एवं अफसर इमाम चिंटू ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता जी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पूर्व उपमेयर बॉबी सिंह, जिला पार्षद चेयरमैन बारी मुर्मू , विजय यादव,आनंद बिहारी दुबे , जिला पार्षद परितोष सिंह, प्रिंस सिंह,पप्पू सिंह, संजीव श्रीवास्तव अशोक सिंह, राजा सिंह राजपूत, रिजवी, बबलू झा, अफसर इमाम ,सुल्तान अहमद, आशीष ठाकुर ,चंदन यादव, अखिलेश सिंह यादव, एलबी सिंह, कमलेश पांडे ,केके शुक्ला, बादशाह ,बिसुदा, देवशरण सिंह, अजय सिंह, एवं तमाम समाजसेवी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर सेवा शिविर में प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर राव, सुरेंद्र शर्मा, नीरज सिंह, राहुल सिंह,कुलदीप सिंह,मुकेश प्रसाद, राजेश ठाकुर,करण सोनकर, अमित घोष, चंदन प्रसाद, राजेश पांडे, मनीष चंद्रवंशी, रंजीत झा, मन्नू सोनकर, राजू सोनकर, पीयूष सिंह, विशाल कुमार, रविंदर दास, राजन सोनकर, अमित कुशवाहा, अभय ठाकुर, सुखदेव सिंह, धर्म शर्मा, दीपक जायसवाल, सुनील नामता एवम अन्य साथीगण रहे।