असहाय और गरीबों की मदद करना हज से कम नहीं : मुस्तफा अंसारी
रांची। राज्य में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए झारखंड रत्न से सम्मानित समाज सेवी मुस्तफा अंसारी के द्वारा कंबल वितरण सह सदभवना एवं शांति समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आयें 300, लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सह समाजिक कार्यकर्ता श्री हरि नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप, पूर्व विधायक श्री राम कुमार पाहन, राजद नेता श्री राजेश यादव, इम्तियाज वारसी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगों ने मुस्तफा अंसारी के द्वारा पांच वर्षो से गरीबों का मदद करना और उनके सार्थक प्रयास से क्षेत्र को अपराध मुक्त करना एवं सभी जाति समुदाय को एक साथ जोड़ कर चलना यह एक सराहनीय कदम है । मुस्तफा अंसारी ने भी अपने स्वागत शब्दों में कहा कि मुझे जो कुछ मिला है वह इस समाज का देन है और मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं भी समाज को अपने हैसियत के अनुसार कुछ करूं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना हज जाने से काम नहीं है। इस अवसर पर कंबल पानी वालों के चेहरे में खुशी झलक रही थी।