असम और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से भिडे, अमित शाह तक पहुँची बात
असम और मिजोरम के मुख्यमंत्री
गृह मंत्री अमित शाह की बुलाई मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण बैठक के बाद, हैरानी है कि असम पुलिस की दो कंपनियों और आम नागरिकों ने आज मिज़ोरम के अंदर वैरेनगटे ऑटो रिक्शा स्टैंड पर नागरिकों पर लाठीचार्ज किया और आँसू गैस छोड़ी. यहाँ तक कि वो सीआरपीएफ़ के जवानों/मिज़ोरम पुलिस पर भी चढ़ दौड़े.
ये शिकवा मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने ट्विटर पर किया. वो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुख़ातिब थे और उनकी और से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे.
सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “आदरणीय ज़ोरमाथांगा जी कोलासिब (मिज़ोरम) के एसपी हमसे कह रहे हैं कि जब तक हम हमारी पोस्ट से नहीं हटेंगे तब तक उनके नागरिक ना तो सुनेंगे और ना ही हिंसा बंद करेंगे. इन हालात में हम सरकार कैसे चला सकते हैं? उम्मीद है कि आप जल्दी से जल्दी इसमें हस्तक्षेप करे।
Dear Himantaji, after cordial meeting of CMs by Hon’ble Shri @amitshah ji, surprisingly 2 companies of Assam Police with civilians lathicharged & tear gassed civilians at Vairengte Auto Rickshaw stand inside Mizoram today. They even overrun CRPF personnel /Mizoram Police. https://t.co/SrAdH7f7rv
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) July 26, 2021
साभार
बीबीसी न्यूज़