असंगठित कामगार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज से मिले मौलाना अंसार खान
जमशेदपुर। भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी मजदूर महासम्मेलन झारखंड के जमशेदपुर बर्मामाइंस डनलप मैदान में कार्यक्रम का आयोजन झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज शामिल हुए|और एआईसीसी के सदस्य डॉ अजय कुमार, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, और संसद गीता कोड़ा, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा, झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव एवं विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान समेत कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता शामिल डॉ उदित राज ने कहां झारखंड सरकार द्वारा पारित पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने एवं ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने के फैसले की मंत्री बन्ना गुप्ता की तारीफ किया। डॉ उदित राज ने कहा 2024 में देश के मजदूर ही कांग्रेस को सत्ता में वापसी कर आएंगे डॉ उदित राज ने कहा केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर वर्ग अब जाग उठा है सरकार ठेकेदारी प्रथा को प्रमुखता दे रही है और मजदूरों से कहा सोशल मीडिया की ट्रेनिंग देने के बाद कहीं कहा कि मजदूर भी मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सकें।सम्मेलन में आए हुए मंत्री एवं विधायकों ने अपनी अपनी बातों को रखा।