लोहरदगा । जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत तान गांव में गुप्त सूचना पर कुडू थाना पुलिस की टीम ने एक अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां अपराधी को मीडिया के सामने लाकर उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव में एक अपराधी अवैध हथियार के साथ इधर घूम रहा है इस पर कुडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर आगे की कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया गया। कुडू थाना पुलिस की टीम तान गांव पहुंची जिसे देखकर अवैध हथियार व कारतूस साथ घूम रहा अपराधी भागने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ा जिसकी पहचान तान गांव निवासी सिल्वेस्टर मिंज के पुत्र सोहदन मिंज के रूप में हुई है इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।।
Related Articles
मानगो जवाहर नगर मॉडल इंग्लिश स्कूल का 24 व वार्षिक खेलकूद उत्सव जे आर डी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में धूमधाम के साथ सम्पन्न
December 23, 2024
मानगो में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
December 22, 2024
टेल्को मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक पूर्णिमा साहू ने घर-घर संपर्क कर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
December 22, 2024
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024