FeaturedUttar pradesh
अवैध वाहनो के सहारे स्कूल पहुंचाए जा रहे छात्र
नेहा तिवारी
प्रयागराज- तमाम इलाको के निजि स्कूल मे चलने वाले वाहनो के पास रजिस्टे़शन और बीमा नही है। डग्गामार खटारा वाहन विधालयों मे बच्चो को लाने ले जाने मे लगे हुए है जिससे बच्चो की जीन्दगी खतरे मे है। लेकिन अवैध तरिके से स्कूल मे चल रहे वाहनो की ओर अधिकारियों की नजर नही है।बीते वर्षो मे स्कूलो के अवैध वाहनो से कयी बडे़ हादसे हो चुके है, जिस पर प्रदेश सरकार ने सभी जिले को पत्र भेजकर स्कूल मे संचालित अवैध वाहनो पर कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया था लेकिन शासन के निर्देश के बाद भी स्कूल मे चलने वाले अवैध वाहनो पर कार्यवाही नही हो सकी है जिससे स्कूली छात्रो के सिर पर मौत मंडरख रही है।