FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अवैध आर्म्स सप्लायर दिबेश राज की गुंडई, सरकारी चापाकल और भूमि का किया अतिक्रमण, भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर उपायुक्त से किया शिकायत

गोलमुरी के देवन बगान में सरकारी चापाकल को मिट्टी से ढककर भूमि अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर संबंधित मामले को भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने अपने एक्स एकाउंट (ट्विटर) पर उठाया है. आरोप है कि सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 139/2021 में हथियार सप्लाई करने का अभियुक्त दिबेश राज उर्फ़ राजा बाबू अपने गुंडों की मदद से हथियार के बल पर सरेआम सरकारी और रेलवे की भूमि अतिक्रमण कर बेंच रहा है. देबुन बगान में हाल ही में एक भूमि की प्लॉटिंग की गई है जिसे बेचने की तैयारी है. वहाँ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बस्ती के लोगों की सुविधा के लिए चापाकल लगाया था. उस चापाकल को देबुन प्रसाद का बेटा सह कथित अवैध आर्म्स सप्लायर दिबेश राज उर्फ़ राजा ने मिट्टी गिराकर ढक दिया है और जमीन को बाउंड्री से घेर दिया है. सरकारी चापाकल और भूमि के सरेआम अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद ने जमशेदपुर अक्षेस की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाया है. ट्वीट कर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से संज्ञान लेकर चापाकल और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है. भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा कि राजा एवं उसके परिवार की गुंडागर्दी की लंबी चौड़ी शिकायतों की सूची उन तक पहुंचीं है. साक्ष्यों के साथ जिला प्रशासन को लिखित शिकायत करेंगे. आवश्यकता होने पर स्थानीय एवं उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जायेगी.

Related Articles

Back to top button