FeaturedJamshedpur

अवधेश सिंह एवं कौशल कुमार बने यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव

जमशेदपुर;सरायकेला खरसावां जिला युवा इंटक के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं युवा इंटक के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार को युवा इंटक के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किये जाने पर आदित्यपुर के एस टाइप स्थित कार्यालय में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंहऔर अभिषेक शास्त्री के नेतृत्व में सम्मानित किया गया.
युवा इंटक के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं कौशल कुमार के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया समेत जमशेदपुर के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रति समर्पित भाव से किये गए कार्यों से प्रभावित होकर युवा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय गाबा ने फ़ोन कर उन्हें युवा इंटक का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किये जाने की जानकारी दी.
2014 में कांग्रेस जॉइन करने के बाद से ही अवधेश सिंह लगातार क्षेत्र की जनता और उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रति काफी जागरूक होकर कार्य करते रहे. कांग्रेस के प्रति समर्पण और जनविकास के कार्यों को देखते हुए तत्कालीन जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी ने उन्हें आदित्यपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया. 2018 आदित्यपुर नगर निगम चुनावों के पहले आदित्यपुर के एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में सभी 35 वार्डों की नवगठित कमिटी के सदस्यों की बैठक जिसमे मुख्य अतिथि तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अजय कुमार जी थे, सफलता पूर्वक करवाकर उन्होंने अपनी संगठनात्मक कुशलता का परिचय दिया. फिर 2019 में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेश पांडेय ने उन्हें युवा इंटक सरायकेला खरसावां का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. जिला अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान मजदूर हित में अवधेश सिंह के उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय गाबा जी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया.*वहीं कौशल कुमार जो कि युवा Intuc के पूर्व उपाध्यक्ष एवं tisco मजदूर यूनियन के वर्तमान committee member हैं
अपने सम्मान कार्यक्रम में अवधेश सिंह ने कहा कि जो विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उनपर किया है, अपने मेहनत से वो उस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर शैलेश पांडेय, अवधेश सिंह, कौशल कुमार, सुरेंद्र सिंह, अभिषेक शास्त्री, राहुल राय, चंदन प्रसाद, रणधीर सिंह, नेपाल महाली, दुर्गाराम बैठा, शिबू मंडल, सौरव शर्मा, मंजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, शुभम करवा, प्रह्लाद नायक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button