FeaturedJamshedpurJharkhand

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हार्जी हिदायतुल्लाह खान के घर पर गौसुल वरा कॉन्फें स का आयोजन

जमशेदपुर । ग्थारवींह शरीफ के अवसर पर बज्मे. ए.गौसिया (गौसुल वरा कॉन्फे स) का आयोजन दिनांक 9 नवम्वर 2023 गुरूवार को झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब हाजी हिदायतुल्लाह खान के आवास एच. के. टॉवरस गौरी शंकर रोड़ जुगसलाई, जमशेदपुर पर आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाद-ए-नमाज जुहर लंगर और रात्री 9:30 से औलमा-ए-कराम की तकरीर करेगें। व शौरा-ए-कराम नात व मनकबत पढेंगे । तकरिर के लिए मशहुर व मारूफ मोकरीर हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलयावी साहब, पूवे संसाद व सदर मरकजी इदारेशरिया पटना विहार, व हजरत अल्लामा व मूफती सलाहुद्दीन निजामी साहब व मशहुर व मारूफ सारे इसलाम बुलबूले बागो मदीना हजरत मौलाना शहबाज रजा साहब जो कलकता से तशरीफ ला रहे हैं, और इसके एलावा हजरत काजी व कारी मुशताक अहमद साहब इमाम कादरी मसजीद व शयर-ए-अहले सुन्नत हजरत मौलाना अबरा कैसर फैजी औरंगाबादी साहब, मौलाना कारी इसहाक अंजूम साहब, दीगर कलीम कैसर मौलाना कारी साहब औलमा-ए-कराम व शौरा-ए-कराम तशरीफ ला रहे हैं। कार्यकम में शहर व राज्य के सभी धर्म के गणमान्य यक्ति शिरकत (भाग) ले रहें हैं। गौसुल वरा कॉन्फेंस देर रात तक चले गी।

Related Articles

Back to top button