FeaturedJamshedpurJharkhand

अल्पसंख्यकों का बीजेपी हमेशा करती है अनदेखी और अपमान : भगवान सिंह

सत्यमार्ग पर चलने पर सरयू राय को अपमानित कर भाजपा ने निकाला


जमशेदपुर। भाजपा का तानाशाही रवैय्या इसी से जाहिर होता है कि सरयू राय सरीखे अव्वल श्रेणी के अति अनुभवी नेता को भी भाजपा बुरी तरह से अपमानित कर पार्टी से बाहर कर देती है, इतना ही नहीं बीजेपी द्वारा जमशेदपुर में अल्पसंख्यक नेताओं की भी खूब अनदेखी की जाती है- यह कहना है सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह का।
बुधवार को साकची स्थित कार्यालय से चुनावी बयान जारी करते हुए सरदार भगवान सिंह ने कहा जनता को अब यह समझना चाहिए कि जमशेदपुर के लोकप्रिय नेता सरयू राय को भी भाजपा ने जिस तरह से अपमानित कर निष्कासित किया यह बहुत ही शर्मनाक और खेदजनक है। उन्होंने कहा वे सरयू राय का सम्मान करते है जिन्होंने नयी पार्टी बनाकर राजनीति धर्म की खातिर अपना आत्मसम्मान कायम रखने में कामयाब रहे। भगवान सिंह ने नाम लिए बगैर कुछ सिख नेताओं की ओर इशारा किया जिनका भाजपा द्वारा अपमान किया गया और उन्हें राजनीति पटल पर अर्श से फर्श पर पटक दिया। भगवान सिंह ने कहा वे भाजपा वालों से पूछना चाहते हैं कि आखिर क्यों जमशेदपुर में अप्लसख्यकों की अनदेखी की जाती है और सम्मानित नेताओं को अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।

Related Articles

Back to top button