FeaturedJamshedpurJharkhand

अर्पण परिवार का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना , बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे – काले


जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण परिवार ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को जारी रखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम दर्शन के लिए जत्था रवाना हुआ। यह जत्था भगवान शिव के प्रिय स्थान बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहा हैं। इस बार भी अर्पण परिवार के प्रमुख सदस्य इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं, जो हर वर्ष की तरह आस्था और विश्वास के साथ बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ के दरबार में शीश नवाने के लिए जा रहे हैं।

संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने जत्थे को रवाना किया और सभी के लिए परमात्मा से मंगलकामनाएं की । यात्रा के सदस्य इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ में विशेष पूजा अर्चना करने के साथ-साथ वहां के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का अनुभव करेंगे। जत्थे के सभी सदस्य यात्रा के दौरान सुरक्षित और संतुष्ट रहें, इसके लिए अर्पण परिवार ने समस्त प्रबंधों की पूरी तैयारी की है। जत्थे के सदस्य एकजुट होकर भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर दर्शन करेंगे और उनकी कृपा प्राप्त करेंगे।

इस धार्मिक यात्रा में जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, सूरज बाग, आशुतोष बनर्जी, शेखर मुखी, अमित पाठक, मनोज हलदर, अभिषेक पाण्डेय, बिकास मजुमदार, राजू कुमार, विक्रम सिंह, स्वदेश कर, सूरज चौबे, सागर चौबे, अजय भिरभरिया, सूरज साह, राहुल पाल, साहिल सिंह, अमन, सरबजीत, जसविंदर, सागर सिंह, शुभम शर्मा, विशाल, अंकित, विष्णु सिंह, अमन, सूरज सिंह, प्रशांत, बृज मोहन, विशाल, कुणाल, रामनाथ, रंजीत, रंजन, बब्बू एवं अन्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button