FeaturedJamshedpurJharkhand

अर्पण ने तीन परिवारों में की राशन सेवा

कुलदीप चौधरी जमशेदपुर;किसी जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ता है और उन्हें अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे ही तीन परिवार अर्पण संस्था के समक्ष प्रस्तुत हुए जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे उन परिवारों को अर्पण संस्था के द्वारा सहयोग में श्राद्धकर्म हेतु राशन सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया और संस्था के सदस्यों ने इन कठिन परिस्थितियों में भी उक्त जरुरतमंद परिवारों की सहायता हेतु अपना अपना सहयोग प्रदान करके राशन सामग्री उपलब्ध कराई।

इस नेक कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, विक्रम ठाकुर, रमेश बास्के, कार्तिक जुमानी, सुशील पांडे, शेखर मुखी, मनीष श्रीवास्तव, सनोज चंद्र, विकास गुप्ता, मोहन दास, सागर चौबे, बिट्टू मुखी, मनोज हलदर, शशिकांत कुमार एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button